IPL 2023 PBKS vs GT Match : आज 13 अप्रैल 2023 को आईपीएल का 18वां मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला है , जिसमे पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की आपस में भिड़ंत होने वाली है , अभी तक होने वाले मैचों में GT – ने दो मैचों में जित हासिल की है और एक मैच में KKR से हरी हैं। और वही PBKS ने भी दो मैचों में जित हासिल की हैं , और एक मैच में SRH से हार मिली हैं , तो दोस्तो आज का मैच टक्करी का होने वाला हैं ,

PBKS vs GT की आईपीएल में शुरुआत बहुत ही शानदार थी। दोनों टीमों ने अभी तक सभी मैचों में अच्छे रनो से जित हासिल की हैं। GT vs KKR के मैच में last Over में 31 रन बनाकर कोलकाता ने गुजरात को हराया जिसमे रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के मारकर गुजरात का हराया था
और वही पर अगर SRH vs PBKS के मैच की बात करी जाते तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया था। जिसमे राहुल त्रिपाठी ने अपना अर्धशतक लगाया था।
मैच की जानकारी
तारीख | 13 अप्रैल 2023 |
स्थान | मोहाली |
स्टेडियम | पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम |
मैच शुरू होने का समय | 7:30 pm |
मौसम | बादल छाए रहेंगे |
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी | गुजरात टाइटंस |
दोनों मैच की टीमों के प्लेयर्स ( PBKS vs GT )
पंजाब किंग्स (PBKS)
शिखर धवन (कप्तान) , प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) ,मैट शॉर्ट/भानुका ,लियाम लिविंगस्टोन ,जितेश शर्मा ,शाहरुख खान ,सैम करन ,नाथन एलिस ,हरप्रीत बराड़ ,राहुल चाहर ,अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस ( GT )
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
PBKS vs GT मैच पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
दोस्तों अगर मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की बात की जाये तो इस पिच पर प्यालेर्स को तेज गेंदबाजों का फायदा देखने के लिए मिल सकता हैं। यहाँ पर बॉल तेजी से spins होती हैं। जिससे spin गेंदबाज को फायदा फील सकते हैं। और वही पर अगर बैट्समैन की बात की जाये तो उसको शुरुआत में ध्यान से खेलने ली जरुरत हैं। क्योकि शुरुआत मैं जब गेंद नई होती हैं तो स्पिन बहुत करती है। लेकिन जब कुछOvers के बाद गेंद पुरानी हो जाती हैं तो शॉट खेलना आसान हो जाता है। इस पॉच पर टॉस को जितने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा माना जाता हैं।
मोहाली में मौसम का हाल

मोहाली में होने वाला पिछला आईपीएल मैच KKR को DLS के बीच हुआ था और मैच के दौरान बारिश हो जाई थी। जिसमे कोलाकता नाईट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज मोहाली में आसमान साफ रहेगा। और दर्शक मैच का पूरा आनंद उठाएंगे।
PBKS vs GT, मैच में कौन सी टीम जीत सकती है मैच:
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अभी तक आईपीएल में कुल 17 मैच खेले हैं। जिसमे से 13 मैचों में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की हैं। और 4 मैचों में हार मिली हैं। इसलिए आज के मैच में गुजरात टाइटंस के जितने के ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अभी तक आईपीएल में 14 मैच खेले हैं। जिसमे से 06 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की हैं। और 08 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए आजके मैच में पंजाब के 40 % जितने के chances लग रहे हैं। लेकिन दोनों टीम आईपीएल में बहुत अच्छा प्रर्दशन करती आ रही है। इसलिए कुछ भी हो सकता हैं।