Skin Care Tips : मलाई फेशियल से दमक उठेगी त्वचा ,जान लो इस्तेमाल करने का सही तरीका

मौसम में बदलाव के कारण चेहरे पर रुखापन आ जाता है। ऐसे में निखरी और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप घर पर ही मलाई फेशियल का उपयोग कर सकती हैं।

Skin Care Tips

जाड़े के मौसम में चेहरे के रूखेपन को देखभाल बहुत जरूरी होती है। इस मौसम में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए अधिकांश महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती है। लेकिन कामकाजी महिलाओं के पास समय की कमी होती है, जिसकी वजह से वे पार्लर जाने का समय नहीं निकाल पाती है। अगर आप भी वर्किंग वुमन हैं और आपके पास भी वक्त की कमी है तो त्वचा को मुलायम और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप घर पर भी मलाई का इस्तेमाल कर सकती है। मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट और संतुलित रखने में मदद करती है। मलाई फेशियल करने के लिए कुछ स्टेप समझने जरूरी है।

क्लीजिंग

कटोरी में एक चम्मच बेसन लेकर उसमें मलाई मिलाएं। दोनों चीजों को एक साथ मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देरे त्वचा की मसाज करें। फिर त्वचा को सादे पानी से धो लें।

स्क्रबिंग

एक कटोरी में दो चम्मच ओट्स पाउडर और एक चम्मच मलाई डालकर दोनो को अच्छी तरह मिला लें। अब इस रकम को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। धीरे-धीरे त्वचा को कब करें और 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। यह मृत कोशिकाओं को हटाकर रोमछिद्रों की गहराई से साफ करता है।

स्टीमिंग

एक कटोरी में पानी भरकर उसे गैस पर रख दें और उबाल आने का इंतजार करें। इसके बाद सिर को तौलिए से ढककर चेहरे को बल के ऊपर करें। इससे चेहरे पर पूरी भाष लगेगी। आप पांच से दस मिनट तक चेहरे पर भाप ले सकती हैं।

फेस पैक

एक कटोरी में आधा केला मैरा करके उसमें एक चम्मच मलाई डालें। दोनों बोगों को अच्छी तरह मिलाने के बाद फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे कुछ देर त्वचा की मसाज करें और 15 से 20 मिनट तक त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।

मसाज

एक कटोरी में दो बड़े चम्मच ताजा मलाई लेकर उसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिला दें। दोनों चीजों को मिलाने के बाद इससे चेहरे और गर्दन की मसाज करें। इसे 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें, फिर एक गीले तौलिए से पाँछ दें।

छोड़ देती हैं निशान

उंगलियों : में अंगूठिया हाथों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है। इसीलिए आमतौर पर महिलाएं अंगूठी पहनना पसंद करती है। लेकिन लगातार अंगूठी पहनने से कई बार उंगली पर उसके निशान पड़ जाते है। ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से आप अंगूठी के निशान से छुटकारा पा सकती है।

सनस्क्रीन : का प्रयोग सूर्य की किरणों से आमतौर पर वलय क्षेत्र की त्वचा प्रभावित नहीं होती है। इसी वजह से अंगूठी के नीचे की त्वचा शेष हिस्सों की तुलना में गोरी होती है। ऐसे में आप घर से बाहर निकलते समय हाथी पर सनस्क्रीन लगाकर टैनिंग और सनधन से बच सकती है।

नींबू से साफ करें : आप नींबू के रस का उपयोग करके भी अंगूठी के निशान हटा सकती है। इसके लिए नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलकर उस जगह पर लगाए और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। सप्ताह में तीन बार ऐसा करने से दाग-धब्बे साफ हो जाएंगी।

एलोवेरा जेल की मदद : अंगूठी के दाग हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल को भी आजमा सकती है। इसके लिए एलोवेरा जेल को दिन में तीन बार रिंग मार्क पर लगाएं और सूखने के बाद अपने हाथों को साफ पानी से से इससे आपके रिंग वर्क्स कम हो जाएंगे।

मैनीक्योर भी विकल्प : हाथों से मृत त्वच कोशिकाओं को हटाने के लिए मैनीवर भी एक अच्छा विकल्प है। यह न सिर्फ आपके अंगूठी के निशान को साफ करेगा बल्कि हाथ की त्वचा में निखर भी लाएगा।

एक्सफोलिएशन का प्रयास : अंगूठी के बाग हटाने के लिए उंगलियों को एक्सफोलिएट करना सबसे अच्छा उपाय है। इससे त्वचा मे मौजूद डेड सेल्स आसानी से निकल जाते है और दाग धबबे कम होने लगते हैं। सप्ताह में दो बार दोनों हाथों को एक्सफोलिएट करने से दागा हो जाएंगे।

ये भी पढे ?

children’s white hair problem

Apply Under Eye Cream: आप तो ध्यान रखे आप ये खास बातें



Leave a Comment