सिद्धांत चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Siddhant Chaturvedi biography in hindi

सिद्धांत चतुर्वेदी का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,मृत्यु ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Siddhant Chaturvedi
 Biography in Hindi ) Birth ,Death,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

सिद्धांत चतुर्वेदी एक बॉलीवुड भारतीय अभिनेता है। उन्होंने साल 2019 में “गली बॉय” फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभाई थी। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में अमेज़ॅन प्राइम सीरीज “इनसाइड एज” में एक किशोर क्रिकेटर के रूप में अभिनय किया था।

सिद्धांत चतुर्वेदी
Siddhant Chaturvedi

सिद्धांत चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Siddhant Chaturvedi biography in hindi

सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म और परिवार (Siddhant Chaturvedi born and family)

सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। जब ये पांच साल के थे तब इनके माता -पिता इनको लेकर मुंबई आ गए थे। इनके पिता पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट और इनकी माँ एक गृहिणी है।

शिक्षा (Education )

उन्होंने मीठीबाई कॉलेज। मुंबई, महाराष्ट्र से अपनी पढ़ाई की और ये एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनना चहते थे। कॉलेज के दौरानही वो कई मंच पर भी अभिनय करते थे।
उसी दौरान उन्होंने साल 2012 में क्लीन क्लियर बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत हासिल की।और साल 2013 में द टाइम्स ऑफ इंडिया की फ्रेश फेस प्रतियोगिता में भाग लिया

Siddhant Chaturvedi Personal detail

पूरा नामसिद्धांत चतुर्वेदी
नाम ( Nick Name )सिड
जन्म29 अप्रैल 1993
आयु29 years ( 2022 )
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश, बलिया
कॉलेजमीठीबाई कॉलेज। मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षावाणिज्य स्नातक
चार्टर्ड एकाउंटेंसी
राशिज्ञात नहीं
पेशाअभिनेता
गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
धर्महिन्दू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिआविवाहित
पहली फिल्मगली बॉय ( 2019 )

सिद्धांत चतुर्वेदीका करियर ( Siddhant Chaturvedi career )

सिद्धांत ने अपनी शुरुआत मॉडलिंग और टीवी एड्स से की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई के एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया और कई नाटक किए है। नाटकों में अभिनय करने के अलावा उन्होंने कई संवाद भी लिखे है।

उन्होंने साल 2016 में टीवी सीरियल “लाइफ सही है” से अपना करियर शुरू किया था। इस सीरियल में उन्होंने “साहिल हुड्डा” की भूमिका निभाई थी।

इसके बाद साल 2017 में उन्होंने अमेज़ॅन प्राइम सीरीज ”इनसाइड एज “ में प्रशांत कनौजिया के रूप में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी।

साल 2019 में उन्होंने “गली बॉय” फिल्म में श्रीकांत भोसले के रूप में एक रैपर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ अभिनय किया। इस फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर है इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.25 cr. रूपए रहा।

सिद्धांत चतुर्वेदी
Siddhant Chaturvedi

इसके बाद साल 2021 में “बंटी और बबली 2” फिल्म में अभिनय किया। इसमें उन्होंने बंटी की भूमिका निभाई उसके अगले साल ये फिल्म “गेहराईयां” में नजर आये इसमें उन्होंने दीपिका पादुकोने के साथ अभिनय किया है

सिद्धांत चतुर्वेदी की आने वाली फिल्मे 

सिद्धांत चतुर्वेदी
Siddhant Chaturvedi

साल 2022 में सिद्धांत “फोन भूत” फिल्म में नजर आयेगे फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को भारत में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में वो ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ के साथ नजर आयेगे इस फिल्म के निर्देशक गुरमीत सिंह है

Siddhant Chaturvedi Body status

लम्बाईसेंटीमीटर में- 185सेंटीमीटर
मीटर में-1.85 मीटर
फीट इंच- 6′ 1”
वजनकिलोग्राम में-65 किलो
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Siddhant Chaturvedi On Social Media

social Mediasocial Media Id
InstagramSiddhant Chaturvedi
TwitterSiddhant Chaturvedi
FacebookSiddhant Chaturvedi

सिद्धांत चतुर्वेदी के बारे में कुछ तथ्य ( Facts About Siddhant Chaturvedi)

  • सिद्धांत को जानवरो से बहुत लगाव है।
  • उनके दोस्त और परिवार वाले उनको प्यार से सिड बुलाते हैं।
  • उनको पेंटिंग, गाना- गाना और कविता लिखना पसंद है।
  • सिद्धांत को गिटार बजाना बहुत पसंद है।
  • सिद्धांत रणवीर सिंह और गोविंदा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2.3 मिलियन फॉलोवर्स है





Leave a Comment