ऋषिका सिंह चंदेल का जीवन परिचय | Rishikaa Singh Chandel Biography in Hindi

ऋषिका सिंह चंदेल का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Rishikaa Singh Chandel Biography in Hindi ) Birth ,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

रिशिका सिंह चंदेल एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2017 में टीवी सीरियल CID से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में उन्होंने मोना की भूमिका निभाई थी।

ऋषिका सिंह चंदेल
Rishikaa Singh Chandel

ऋषिका सिंह चंदेल का जीवन परिचय

पूरा नामऋषिका सिंह चंदेल
नाम ( Nick Name )ऋषिका
जन्म1 सितंबर 1995
आयु27 years ( 2022 )
जन्म स्थानसारण, छपरा, बिहार
स्कूलएस.डी.एस. पब्लिक स्कूल, बिहार
कॉलेजनालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, बिहार
शिक्षा• बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन)
• नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, बिहार से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
राशिकन्या
पेशाटेलीविजन अभिनेत्री
गृहनगरसारण, छपरा, बिहार
धर्महिन्दू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

ऋषिका सिंह चंदेल का जन्म और परिवार (Rishikaa Singh Chandel BIRTH AND FAMILY)

रिशिका सिंह चंदेल का जन्म 1 सितंबर 1995 को सारण, छपरा, बिहार में हुआ था। इनके पिता का नाम यशवंत सिंह जोकि पेशे से एक बिजनेसमैन है। और माँ का नाम अर्चना सिंह है। जो एक गृहिणी है।

ऋषिका सिंह चंदेल की शिक्षा ( Rishikaa Singh Chandel EDUCATION )

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एस.डी.एस. पब्लिक स्कूल, छपरा, बिहार से की इसके बाद उन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार से पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर किया है।

ऋषिका सिंह चंदेल का करियर ( Rishikaa Singh Chandel CAREER )

रिशिका ने साल 2017 में CID टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी।उसी साल दुलारी सीरियल में भी अभिनय किया। इस सीरियल में उन्होंने बबिता की भूमिका निभाई थी।

इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में अभिनय किया जैसे -सावधान इंडिया ( 2018 ), भाबी जी घर पर हैं ( 2018 ),क्राइम पेट्रोल (टीवी श्रृंखला) ( 2018 ),बस एक चांद मेरा बी ( 2018 ), विद्या ( 2019 ),नई सोच ( 2020 ) है।

साल 2021 में जय संतोषी मां टीवी सीरियल में सीता की भूमिका निभाई। उसी साल उन्होंने लवपंती सीरियल में अभिनय किया इस सीरियल में उन्होंने सरिता की भूमिका निभाई थी।

Rishikaa Singh Chandel BODY STATUS

लम्बाईसेंटीमीटर में-170 सेंटीमीटर
मीटर में-1.70 मीटर
फीट इंच- 5′ 7”
वजनकिलोग्राम में- 55 किलो
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

सोशल मीडिया पर ऋषिका सिंह चंदेल ( Rishikaa Singh Chandel ON SOCIAL MEDIA )

Social MediaSocial Media Id
InstagramRishikaa Singh
TwitterRishikaa Singh
FacebookRishikaa Singh

ये भी पढ़े ?

याशिका आनंद का जीवन परिचय 

आध्या आनंद का जीवन परिचय



Leave a Comment