RCB vs DC Match Pitch Report In Hindi | एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट , जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

RCB vs DC Match : दोस्तों आज 15 अप्रैल 2023 को आईपीएल का 20वा मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। जिसमे दो दिग्गज टाइम आपस में भिड़ने वाली हैं।

RCB vs DC

ये मुकाबला बैंगलौर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के बीच होने वाला हैं , चलिए दोस्तों देर न करते हुए मुददे की बात पर आते हैं , मै आज आपको इस लेख में चिन्नास्वामी स्टेडियम पीच रिपोर्ट , टीम प्लेयर लिस्ट , मौसम का हाल और कौन सी टीम जीत सकती है ये मैच के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

मैच की जानकारी

तारीख15 अप्रैल 2023
स्थानबैंगलोर
स्टेडियमएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
मैच शुरू होने का समयदोपहर 3:30 बजे
मौसमसाफ रहेगा
किस टीम का जीत का पलड़ा भारीRCB

दोनों मैच की टीमों के प्लेयर्स ( RCB vs DC )

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ( RCB)

विराट कोहली, एफएएफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, डब्ल्यू हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, अविनाश सिंह, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, आर. पॉवेल/फिल साल्ट, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, एम कुमार/खलील

PBKS vs GT Matches

दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2023 में कुल 4 मैच खेले हैं ,जिसमे से दिल्ली को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। और वही अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की बात की जाये तो उसमे अभी तक 3 मैच खेले हैं जिसमे से एक मैच में जित मिली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अपना पिछले मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के खिलाफ खले था , जिसमे वह एक विकेट से रही थी। वही दिल्ली भी मुंबई से आखरी गेंद पर ही मैच हारी थी।

RCB vs DC – M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report

अगर दोस्तों एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पीच के बारे में बात की जाये तो यहाँ पर बल्लेबाजो को भरपूर मदद मिलती हैं। इस मैदान में 213 जैसे बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए हैं। यहाँ पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी अपने लक्ष को असानी से हासिल कर लेती हैं। इस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का ही हैं। जहाँ साल 2013 में RCB पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बना दिए थे। इस पिच पर बल्लेबाजो को ज्यादा मदद मिलने वाली हैं। और वही अगर गेंदबाजों की बात की जाये तो इस पिच पर गेंदबाजों को कम मदद मिलने वाली हैं। यहाँ पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती हैं। मैच के कुछ समय बाद।

M. Chinnaswamy Stadium में मौसम का हाल

अगर दोस्तों मौसम की बात की जाये तो धुप खिली रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार घोड़े बहुत बदल देखने को मिल सकते हैं। दो दोपहर के समय तापमान 34 °C रहेगा वही रात में 21°C तापमान रहेगा। दर्शक मैच का पूरा लुफ्त उठा पायेगे।

RCB vs DC, मैच में कौन सी टीम जीत सकती है मैच:

दोस्तों अगर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर की बात की जाये तो उन्होंने आईपीएल में कुल 73 मैच खेले हैं जिसमे से उन्होंने केवल 35 मैच जीते हैं। और 36 मैच रहे हैं।

और वही अगर RCB के कप्तान एफएएफ डु प्लेसिस की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 19 मैच खेले हैं जिसमे से उन्होंने 10 मैचों में जित हासिल की हैं , और यहाँ पर सारे अकड़े RCB के पछ में हैं। आज का मैच में ये संभावना है की RCB ही आज का मैच जितने वाली हैं।



Leave a Comment