रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda biography in hindi

रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Randeep Hooda Biography in Hindi ) Birth ,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

रणदीप हुड्डा एक बॉलीवुड भारतीय अभिनेता है। इन्होंने साल 2001 में “मॉनसून वेडिंग” फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में इन्होंने राहुल चड्ढा की भूमिका निभाई थी। हालाकि उन्हें इस फिल्म से बहुत काम पहचान मिली।इसके अलावा उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और कई राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते।

रणदीप हुड्डा
Randeep Hooda

रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda biography in hindi

रणदीप हुड्डा का जन्म और परिवार (Randeep Hooda born and family)

रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक, हरियाणा ,भारत के एक जाट परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रणबीर हुड्डा है। जोकि पेशे से एक मेडिकल सर्जन है। इनकी माँ का नाम आशा देवी हुड्डा हैं। जोकि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।रणदीप ने अपना अधिकांश बचपन अपनी दादी के साथ बिताया है। उनकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। उनकी बहन अंजलि हुड्डा एक मेडिकल (एमबीबीएस, एमडी) डॉक्टर हैं। इन्होंने अपनी मीडियल की शिक्षा भारत और अमेरिका से की है। इनके भाई संदीप हुड्डा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जोकि सिंगापुर में कार्यरत है।

शिक्षा (Education )

रणदीप ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, हरियाणा और दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आर.के.पुरम, नई दिल्‍ली से की है। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद रणदीप 1995 में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहाँ उन्होंने मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री और व्यवसाय प्रबंधन और मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त कि।

रणदीप हुड्डा का करियर ( Randeep Hooda career )

रणदीप ने साल 2001 में “मॉनसून वेडिंग” फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। हालाकि इस फिल्म से उनको ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली। इस फिल्म के निर्देशक मीरा नायर थी।
इसके बाद साल 2005 में उन्होने ‘डी’ फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में देषु की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लेखक राम गोपाल वर्मा व निर्देशक विश्राम सावंती थे।

साल 2010 में फिल्म “वन्‍स अपान ए टाइम इन मुंबई” में एसीपी एग्नेल विल्सन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ लिया। इस फिल्म से उनको बहुत पॉपुलैरिटी मिली। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी और अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया है। ये एक सफल फिल्म रही। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 85.2 crores INR रहा।

उन्होंने साल 2012 में “जन्नत 2” फिल्म में कबीर विल्सन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक कुनाल देशमुख है।

साल 2014 में इन्होंने “हाइवे” फिल्म में महाबीर भाटी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में इन्होंने आलिया भट्ट के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशन इम्तियाज अली है। उसी साल 2014 में “किक” फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होने हिमांशु के रूप में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 402 crores INR रहा।

साल 2016 में उन्होंने फिल्म “लाल रंग” में शंकर सिंह मलिक के रूप में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में इन्होंने अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ अभिनय किया।ये फिल्म हरियाणा राज्य पर आधारित फिल्म में ब्लड बैंकों से खून की चोरी में और व्यापार में शामिल दो दोस्तों की जिंदगी के बारे में है।

रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

इसके बाद रणदीप ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया जैसे – साहेब बीवी और गैंगस्टर,मैं और चार्ल्स,सरबजीत,दो लफ़्ज़ों की कहानी,सुलतान, इत्यादि। और बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

इसके बाद साल 2020 में उन्होने “एक्सट्रैक्शन” ,अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है।में साजू राव की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने हॉलीवुड सुपर स्टार Chris Hemsworth उर्फ़ Thor के साथ अभिनय किया था। ये उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म थी।

साल 2021 में उन्होंने “राधे” मूवी में राना के रूप में एक विलेन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में इन्होंने सलमान खान ,दिशा पाटनी , के साथ अभिनय किया था। ये फिल्म ज्यादा नहीं चली इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.33 crores INR रहा।

Randeep Hooda upcoming Movies

रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा “स्वतंत्र वीर सावरकर” फिल्म में विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर है। फिल्म 10 अक्टूबर 2022 को भारत में रिलीज़ होगी।

Randeep Hooda Personal detail

पूरा नामरणदीप हुड्डा
नामरणदीप
जन्म20 अगस्त 1976
आयु46 years ( 2022 )
जन्म स्थानरोहतक, हरियाणा ,भारत
स्कूलशिक्षा मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, हरियाणा
दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आर.के.पुरम, नई दिल्‍ली
कॉलेजदिल्ली विश्वविद्यालय
शिक्षामार्केटिंग में स्नातक की डिग्री और व्यवसाय प्रबंधन और मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
राशिवृषभ
पेशाअभिनेता
गृहनगररोहतक, हरियाणा ,भारत
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पहली फिल्ममॉनसून वेडिंग ( 2001 )
पहली वेब सीरीजज्ञात नहीं

रणदीप हुड्डा का परिवार ( Randeep Hooda Family )

रणदीप हुड्डा
( Photo Credit – Randeep Hooda Instagram)
पिता का नामरणबीर हुड्डा
माँ का नामआशा देवी हुड्डा
बहन का नामअंजलि हुड्डा
भाई का नामसंदीप हुड्डा

Randeep Hooda Body Status

लम्बाईसेंटीमीटर में-180 सेंटीमीटर
मीटर में-1.80 मीटर
फीट इंच- 5′11”
वजनकिलोग्राम में-78 किलो
आँखो का रंगगहरे भूरे रंग
बालों का रंगकाला

Randeep Hooda On Social Media

Socila Media Socila Media Id
InstagramRandeep Hooda
TwitterRandeep Hooda
FacebookRandeep Hooda

Randeep Hooda Net Worth And Monthly Income

नेट वर्थ₹73 crores in INR
मासिक आय5 – 6 cr per Film
आया का स्रोतअभिनेता

Randeep Hooda top Films list

सालफिल्म का नामकिरदार का नाम
2008रंग रसिया – जुनून के रंगराजा रवि वर्मा
2010वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबईएसीपी एग्नेल विल्सन
2011साहेब बीवी और गैंगस्टरललित
2012जन्नत 2कबीर विल्सन
2014हाइवेमहाबीर भाटी
2014किकहिमांशु
2015मैं और चार्ल्सचार्ल्स सोभराज
2016सरबजीतसरबजीत सिंह
2016दो लफ़्ज़ों की कहानीसूरज
2016लाल रंगशंकर सिंह मलिक
2016सुलतानफतेह सिंह
2020एक्सट्रैक्शनसाजू राव
2021राधेराना

रणदीप हुड्डा के बारे में कुछ तथ्य ( Facts About Randeep Hooda )

  • रणदीप हुड्डा  एक बॉलीवुड अभिनेता ,घुड़सवारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
  • रणदीप बचपन से ही खेल के प्रति ज्यादा लगाव था। वो विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे जैसे -घुड़सवारी,पोलो और स्पो स्विमिंग बाद में उन्होने खेल में भाग लेना छोड़ दिया | 
( Photo Credit – Randeep Hooda Instagram)
  • वह बचपन से ही शरारती थे। उनके स्कूल के साथी उनको रणदीप डॉन हुड्डा कहकर बुलाते थे। 
  • रणदीप की पहली फिल्म मानसून वेडिंग थी। जिसमे उन्हें  सपोर्टिंग रोल मिला था। 
  • रणदीप ने भारतीय फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की फिल्म डी में मुख्य भूमिका निभाई थी। अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए। लिए राम गोपाल वर्मा ने रणदीप को 3 साल तक 35,000 रुपये प्रति माह देते थे। लेकिन फिल्म सफल नहीं रही। 
  • वह साल 2016 में मुंबई फायर ब्रिगेड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जाने वाले पहले सेलिब्रिटी बने। 
  • उनके पास ड्रीमगर्ल,रणजी और जॉनी वॉकर नाम के आठ घोड़े है। 
  • रणदीप “रॉयल रोस्टर” नाम की एक पोलो टीम के मालिक हैं। जिसे रणदीप ने साल 2014 में शुरू किया था। और 2022 तक, वह घुड़सवारी ,शो जंपिंग में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले भारतीय अभिनेता हैं।
  • रणदीप ने कर्नल एसएस अहलावत (शो जंपिंग) और ब्रिगेडियर के तहत घुड़सवारी का प्रशिक्षण लिया है। 
  • रणदीप भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन और नीतू चंद्रा को डेट कर रहे थे। एक इंटरव्यू में  में उन्होंने दोनों अभिनेत्रियों के साथ उनके ब्रेकअप के बारे में बताया था। 
  • उन्हें यात्रा करना और प्रकृति फोटोग्राफी करना पसंद है। 
( Photo Credit – Randeep Hooda Instagram)
  • रणदीप को जानवरो से बहुत लगाव है। वो अक्सर अपने गली के कुत्तों को अपने घर ले आते है। और उनके साथ कुछ समय बिताते है। उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है जिसका नाम “कैंडी” है। 
( Photo Credit – Randeep Hooda Instagram)
  • उनको अक्सर पार्टियों में शराब पीते हुए देखा गया है। 
  • रणदीप को स्टारडस्ट जैसी कई लोकप्रिय पत्रिकाओं के कवर पर चित्रित किया गया है।
  • उन्होंने विलेन परफ्यूम और बेटर शेविंग जेल जैसे कई एड्स में काम किया है। 
यह भी पढ़े





Leave a Comment