PCS Full Form In Hindi | PCS कैसे बने, योग्यता, सैलरी – ( PCS ) का फुल फॉर्म

PCS Full Form In Hindi : आज का युवा अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहता है। और वो अपने देश के किये कुछ करना चाहता और जिसके लिए वो कड़ी मेहनत और परिश्रम करता है।और अगर आप मेहनत करते है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है। दोस्तों अपने पीसीएस के बारे में तो सुना ही होगा। जिसको हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा के नाम से जाना जाता है। इसके लिए हर साल लाखों युवा परीक्षा देते हैं। दोस्तों आज हम आपको इस लेख में हम PCS क्या होता है , PCS का फुल फॉर्म , और PCS कैसे बनते हैं।

PCS Full Form

PCS Full Form In Hindi

PCS का फुल फॉर्म Provincial Civil Service होता है। इसको हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा के नाम से जाना जाता है। जो कि भारत की एक सरकारी सेवा है।ये सेवा राज्य सरकार द्वारा आयोजित कराई जाती है।

PCS क्या है?

पीसीएस का पूरा नाम प्रोविंशल सिविल सर्विस है। यूपीएससी की तरह ही राज्य सरकार की अपनी पब्लिक सर्विस कमीशन होती है। इस सेवा को राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। जिन्हे राज्य के सभी क्षेत्रों जैसे शिक्षा विभाग, पुलिस, आयुक्त, ब्लॉक विकास अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट , न्यायालयों , और अन्य उच्च स्तरीय
नौकरियों की भूमिका के लिए तैयार किया जाता है। इसे पब्लिक सर्विस कमिशनों के द्वारा राज्‍य स्‍तर पर परीक्षा के द्वारा अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है। इसमें पास होने वाले युवाओ को SDM, ARTO, DSP, BDO जैसे उच्च पदों पर नियुक्त किया जाता है। पीसीएस अधिकारि‍यों की नियुक्ति जिस राज्य में की जाती है उसी राज्य में उसका ट्रांसफर किया जाता है।

पीसीएस अधिकारी कैसे बने ?

  • PCS अधिकारी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक मान्यता प्राप्त विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी।
  • स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त से कॉलेज से आपको ग्रेजुएशन करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद आप PCS का एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जब PCS की vacancy आये तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पीसीएस की परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना होगा क्योंकि इसमें अंको के आधार पर मेरिट बनती है।
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको इंटरव्यू को उत्तीर्ण करना होता है।
  • इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने के बाद आपकी व्यक्तिगतिक अभिवृत्ति जाँच होगी।
  • इन सभी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको चयन प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा। जिसमे चयन बोर्ड साक्षात्कार और शारीरिक जाँच शामिल होती है।
  • बाद आपको ट्रेनिंग ( Training ) पूरी करनी होगी। और ट्रेनिंग में आपको अपने क्षेत्र के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • ट्रेनिंग के बाद आपको आपको पोस्टिंग मिल जाती है।

पीसीएस बनने के लिए आवश्यक योग्यता

  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 41 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप ओबीसी / एससी / एसटी / खिलाड़ी / यूपी सरकार के कर्मचारी / शिक्षक है तो आपको 5 साल की छूट दी जाती है आयु में।
  • यदि आप दिव्यांगजन है तो आपको 15 साल की छूट दी जाती है आयु में।
  • यदि अभ्यर्थी एक्ससर्विसमेन है तो आपको 5 साल की छूट दी जाती है आयु में।
  • उम्मीदवार की लम्बाई 165 – 167 सेमी होनी चाहिए।
  • पीसीएस के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चाहे अपने बी ० ए / बी कॉम / बीबीए / बीसीए किया हो

परीक्षा पैटर्न

  1. प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मेंस परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

परीक्षा की तैयारी कैसे करे

  • सबसे पहले सिलेबस का अच्छी तरह हो और उसको अच्छी तरह याद करे।
  • NCERT और BASIC BOOKS
  • लगभग 15 से 20 साल के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स का विश्लेषण करना है।
  • आपको रोज एक न्यूज़ पेपर पढ़ना है।और मंथली मैगजीन का भी अध्ययन करना है।

पीसीएस अधिकारी को मिलने वाला वेतन

एक पीसीएस अधिकारियों को एंट्री लेवल पर 56,000 से 1,32,000 रूपए तक की सैलरी दी जाती है। वही वेतन स्तर 15 पर पहुंचने के बाद सैलरी लगभग 1,82,200 से 2,24,100 रुपये के बीच होती है।इसके अलावा एक पीसीएस अधिकारियों को सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती है।

पीसीएस अधिकारी को मिलने वाली सुविधाए

  • सरकारी आवास या रहने के लिए अपार्टमेंट या घर
  • महंगाई भत्ता
  • परिवहन के लिए भत्ते
  • चिकित्सा के लिए मुफ्त खर्च की सुविधा
  • निःशुल्क फ़ोन कॉल सुविधा
  • कार्यालय द्वारा उपयोग के लिए वाहन
  • घरेलू मदद और सुरक्षा गार्ड
  • पानी और बिजली के बिल की सुविधा
  • पढ़ाई के लिए सुविधा

FAQ

Q – PCS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans – इंग्लिश में PCS का फुल फॉर्म Provincial Civil Service है।

Q – हिंदी में PCS का FULL FORM क्या है ?

Ans – हिंदी में PCS का फुल फॉर्म प्रांतीय सिविल सेवा है।



Leave a Comment