MI vs KOL Dream11 Prediction : दोस्तों आपका स्वागत हैं फिर से एक नई पोस्ट के साथ। जैसे की आपको ये पता ही है की IPL 2023 बहुत जोरो सोरो से चल रहा हैं। वही पर आईपीएल का 22वां मुकाबला 16 अप्रैल को रविवार के दिन मुंबई इंडियन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा। जिसमे दो दिग्गज टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं।

ये मुलाबला 16 अप्रैल के दिन दोपहर के 3 :30 बजे कड़कती धुप में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। दोस्तों अगर आप भी Dream11 खेलने के शौकीन हैं तो आपको निचे MI vs KKRD Dream 11 Prediction के बारे में पूरी जानकारी दी गयी हैं। जिसकी सहायता से आप अपनी Dream 11 टीम तैयार कर सकते हैं।
मैच की जानकारी
तारीख | 16 अप्रैल 2023 |
स्थान | मुंबई |
स्टेडियम | वानखेडे स्टेडियम |
मैच शुरू होने का समय | दोपहर 3:30 बजे |
मौसम | साफ रहेगा |
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी | MI |
MI vs KKR संभावित Playing 11
मुंबई इंडियन (MI) Playing 11 Teams
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरून हरा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) Playing 11 Teams
रहमानुल्लाह गुरबाज़, नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा
MI vs KKR : Wankhede Stadium Pitch Report
दोस्तों अगर मुंबई के वानखेडे स्टेडियम की पिच के बारे में बात की जाये तो यहाँ की पिच बल्लेबाजों की मददगार होती हैं। इस पिच पर बहुत बड़े स्कोर बने हैं लेकिन अगर शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट ले लिए तो फील इस पर गेंदबाजों का परला भरी बड़ सकता हैं। स्टेडियम समुद्र के पास हैं इसलिए पिच में थोड़ी की नमी भी रहती हैं। जिसके चलते तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सहायता मिलती हैं। लेकिन ये मुलाबला रात का नहीं हैं दिन का हैं इसलिए स्पिनर्स भी यहाँ पर अपना जलवा दिखा सकते हैं। अगर इस पिच पर शुरुआत में विकेट नहीं गिरे तो आपको यहाँ पर एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता हैं।
MI vs KKR Dream11 Prediction in Hindi
MI vs KKR Dream11 Prediction : आपको नीचे Playing 11 के अनुसार MI vs KKR Dream11 Prediction की टीमें दी गई है। और मैच के टॉस के बाद हम इसमें बदलाव भी कर सकते हैं। इसलिए आप हमारा Telegram channel को join कर ले ताकि आपको सारि जानकारी मिलती रहें।
- बल्लेबाज – रोहित शर्मा , तिलक वर्मा , टिम डेविड, नितीश राणा, रिंकू सिंह
- ऑलराउंडर – कैमरन ग्रीन ,आंद्रे रसेल ,सुनील नारायण
- बॉलर- पीयूष चावला, उमेश यादव, जेसन बेहरेनडॉर्फ
- कप्तान – कैमरून ग्रीन
- उपकप्तान – नितीश राणा
- विकेट कीपर-ईशान किशन, एन जगदीसन