कृष्णम राजू का जीवन परिचय,निधन |Krishnam Raju biography in hindi

कृष्णम राजू का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,मृत्यु ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Krishnam Raju
 Biography in Hindi ) Birth ,Death,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

कृष्णम राजू एक भारतीय अभिनेता,और राजनेता होने के साथ -साथ सुपरस्टार प्रभास के मामा थे। उन्होंने साल 1966 में चिलका गोरिंका फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में काम करने के लिये जाना जाता है।

कृष्णम राजू
Krishnam Raju

कृष्णम राजू का जीवन परिचय | Krishnam Raju biography in hindi

ऋषि सुनक का जन्म और परिवार (Krishnam Raju born and family)

कृष्णम राजू का जन्म 20 जनवरी 1940 को गॉव मोगलतुरु ,आन्ध्रप्रदेश राज्य पश्चिम गोदावरी जिले में हुआ था। इनकी पहली पत्नी सीता देवी थी।साल 1995 में एक कार दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। इनके बाद कृष्णम ने सितंबर 1996 को श्यामला देवी से शादी की है। इनकी तीन बेटिया है। साईं प्रसीधा, साईं प्रकृति और साईं प्रदीप्ति इनके छोटे भाई यू. सूर्यनारायण राजू एक फिल्म निर्माता है। इसके अलावा बॉलीवुड के जाने माने स्टार प्रभास और सिद्धार्थ राजकुमार इनके भतीजे है।

शिक्षा (Education )

उन्होंने अपनी प्राम्भिक शिक्षा सेंट पैट्रिक स्कूल, चेन्नई भारत से की इसके बाद उन्होंने एमएसआर कॉलेज, हैदराबाद से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की और BBA से ग्रेजुएशन किया।

Krishnam Raju Personal detail

पूरा नामUppalapati वेंकट Krishnam राजू 
नाम ( Nick Name )कृष्णम राजू ,रेबेल स्टार
जन्म20 जनवरी 1940
मृत्यु11 सितंबर 2022
आयु82 years ( 2022 )
जन्म स्थानगॉव मोगलतुरु ,आन्ध्रप्रदेश राज्य पश्चिम गोदावरी जिले
स्कूलसेंट पैट्रिक स्कूल, चेन्नई भारत
कॉलेजएमएसआर कॉलेज, हैदराबाद
शिक्षाBBA से ग्रेजुएशन
राशितुला
पेशाअभिनेता, राजनेता, पत्रकार
गृहनगरहैदराबाद, भारत
धर्महिन्दू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पहली फिल्मचिलका गोरिंका (1966, तेलुगू )
पहली डेब्यू फिल्मचिलका गोरिंका (1966, तेलुगू )

Krishnam Raju Film career

कृष्णम राजू ने साल 1966 “चिलका गोरिंका” फिल्म से अपने टॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।इस फिल्म के निर्देशक के प्रत्यागत्मा थे। इस फिल्म ने उस वर्ष सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नंदी पुरस्कार भी जीता था।लेकिन फिल्म सफल नहीं रही।

इसके बाद उन्होंने साल 1969 में “भले मस्तरू”फिल्म में अभिनय किया इस फिल्म में उन्होंने गिरी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक एस.डी. लाल थे।


1970 में “अम्माकोसाम” फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक के. प्रत्यागत्मा
है।
इसके बाद 1981 में “रागिले ज्वाला” फिल्म में राजा की भूमिका निभाई इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री जया प्रदा, सुजाता , नागभूषणम के साथ अभिनय किया। इस फिल्म के निर्देशक कोवेलामुडी राघवेंद्र राव है। उसी साल “अदावल्लु मीकू जोहरलु” और “पुली बिद्दा” फिल्म में भी अभिनय किया।

साल 1984 में “युद्धम” फिल्म में अभिनय किया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्म “धरम अधिकारी” में बॉलीवुड स्टार जीतेन्द्र के साथ अभिनय किया था।इसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया जैसे – बड़ी पंथुलु, बाला मित्रुला कथा, जीवन तिरालु, सती सावित्री, इत्यादि

इसके बाद साल 2009 में अपने भतीजे प्रभास साथ The Return Of Rebel 2 फिल्म में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर कृष्णा मूर्ति की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक मेहर रमेश है।
2012 में Rebel फिल्म में भूपति की भूमिका निभाई। इस फिल्म में उन्होंने भतीजे प्रभास ,तमन्ना भाटिया,मुकेश ऋषि के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹30 crore रहा।

कृष्णम राजू
( Photo Credit – Krishnam Raju social Media )

उन्होंने हाल्हि में साल 2022 में “राधे श्याम” फिल्म में परमहंस की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में इन्होंने भतीजे प्रभास ,पूजा हेगड़े के साथ अभिनय किया। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 154.90 crore रहा। इस फिल्म के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार है।

Krishnam Raju Political career

कृष्णम राजू ने 1992 में कांग्रेस पार्टी के हित में चुनाव लड़ा जिसमे वो सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। और साल 1998 के लोकसभा इलेक्शन में उन्हें जीत मिली। इसके बाद 1998-99 तक मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के मेंबर रहे। इसके बाद उन्होंने 1999- 2004 तक तीसरे वाजपेयी मंत्रालय में विदेश मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। मार्च 2009 में वो चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम में शामिल हो गए। इसके बाद साल 2009 के आम चुनाव में वो राजमुंदरी निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने एमपी की सीट के लिए चुनाव लड़ा लेकिन वो असफल रहे।

Krishnam Raju Death

उनका 11 सितंबर 2022 को 82 वर्ष की आयु में ए.आई. जी. अस्पताल में निधन हो गया हो गया वे गंभीर रूप से बीमार थे। उनको निमोनिया हुआ जिसकी जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया।

Krishnam Raju Family

कृष्णम राजू
( Photo Credit – Krishnam Raju social Media )
पिता का नामवीरा वेंकट सत्यनारायण राजू
माँ का नामज्ञात नहीं
पत्नियो के नाम1-सीता देवी 1995 में कार दुर्घटना से मृत्यु
2-श्यामला देवी
भाई का नामयू. सूर्यनारायण राजू
बेटियो के नामसाईं प्रसीधा, साईं प्रकृति और साईं प्रदीप्ति
भतीजो के नामप्रभास,सिद्धार्थ राजकुमार

Krishnam Raju Body status

लम्बाईसेंटीमीटर में-173 सेंटीमीटर
मीटर में-1.73 मीटर
फीट इंच- 5′ 8”
वजनकिलोग्राम में-65 किलो
आँखो का रंगभूरा
बालों का रंगसफ़ेद

Krishnam Raju On social Media

social Mediasocial Media Id
InstagramKrishnam Raju
TwitterKrishnam Raju
FacebookKrishnam Raju

ये भी पढ़ें




Leave a Comment