आमिर खान के बेटे जुनैद खान का जीवन परिचय | Junaid Khan Biography in Hindi

जुनैद खान का जीवन परिचय ,उम्र ,नाम ,हाइट , वेट ,राशि ,जन्म ,जन्म स्थान ,धर्म , विवाद ,नागरिकता ,शिक्षा, परिवार, कुल सम्पति
( Junaid Khan Biography in Hindi ) Birth,Age ,Rashi ,weight ,height, career, state, Name ,Family, Religion ,citizenship ,Net worth

जुनैद खान एक भारतीय सहायक निर्देशक, अभिनेता हैं। इसके अलावा वो भारतीय अभिनेता आमिर खान के बड़े बेटे है। जुनैद साल 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू काने वाले है। वह कई फिल्मो में सहायक निदेशक के रूप में काम कर चुके है।

जुनैद खान
जुनैद खान

जुनैद खान का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name)जुनैद खान
नाम ( Nick Name )जुनैद
जन्म (Date of birth)2 जून 1993
आयु ( Age )29 साल
जन्म स्थान ( Birth Place )मुंबई , महाराष्ट्र ,भारत
स्कूल ( school )धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज ( college )अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स, लॉस एंजिल्स, यूएसए
एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शिक्षा (Education )स्नातक
राशि (Zodiac Sign)ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation)अभिनेता ,सहायक निदेशक
गृहनगर (Hometown)मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत
धर्म (Religion)इसलाम
नागरिकता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
पहला डेब्यू ( first debut )

जुनैद खान का जन्म एवं शुरूआती जीवन ( Birth And Early Life )

जुनैद खान का जन्म 2 जून 1993 को मुंबई , महाराष्ट्र ,भारत में हुआ था। जुनैद भारतीय अभिनेता आमिर खान के बड़े बेटे हैं। उनकी माँ का नाम रीना दत्ता है। रीना दत्ता आमिर खान की पहली पत्नि है। जुनैद खान और इरा खान उनकी पहली पत्नि के बच्चे है। साल 2002 में आमिर खान ने रीना दत्ता को तलाक दे दिया था।
आमिर खान की दूसरी पत्नि का नाम किरण राव है। उनका एक आजाद राव खान का बेटा है। 3 जुलाई 2021 को आमिर खान और किरण राव ने एक संयुक्त बयान में अलग होने की घोषणा की थी

जुनैद खान की शिक्षा ( Junaid Khan Education )

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स, लॉस एंजिल्स, यूएसए और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की है। उनका लक्ष्य अभिनेता और एक सहायक निदेशक बनाने का है।

जुनैद खान का परिवार ( Junaid Khan Family)

पिता का नाम (Father Name)आमिर खान
माँ का नाम (Mother Name)रीना दत्ता
बहन का नाम (Sister Name)इरा खान
सौतेली माँ ( Step Mother Name )किरण राव
सौतेला भाई (Half-brother)आजाद राव खान

जुनैद खान का करियर ( Junaid Khan Career )

जुनैद ने साल साल 2003 में टीवी सीरीज मास्टरमाइंड्स में अपना पहला डेब्यू किया।

इसके उन्होंने साल 2014 में फिल्म पीके में के सहायक निदेशक के रूप में काम किया। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता उनके पिता आमिर खान थे।

साल 2019 में टू रिमेम्बर मी बय फिल्म में सहायक निदेशक के रूप में काम किया।

जुनैद खान की गर्लफ्रेंड – ( Junaid Khan Girlfriend )

जुनैद खान
जुनैद खान

जुनैद अपने कॉलेज की क्लासमेट सोनल वर्मा को डेट कर रहे हैं। कई बार इनको साथ में देखन गया है। सोनल एमबीए (मीडिया स्टडीज) कर रही हैं।उन्होंने वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च में दाखिला लिया।

Junaid Khan Body Status

लम्बाई ( Height )सेंटीमीटर में-185 सेंटीमीटर
मीटर में-1.85 मीटर
फीट इंच- 6′ 1”
वजन ( weight )किलोग्राम में- 90 किलो
आँखो का रंग ( eye color )काला
बालों का रंग ( Hair color )काला
ये भी पढ़े ?



Leave a Comment