जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय | Jeremy Lalrinnunga biography in hindi

जेरेमी लालरिनुंगा भारत के दूसरे ऐसे (वेटलिफ्टर) भारोत्तोलक हैं। जिन्होने बर्मिंघम Commonwealth Games 31 july 2022 को पुरुषों के 67 kg की category में 300 kg का वेट लिफ्ट और भारत देश को दूसरा गोल्ड मैडल दिया है।

जेरेमी लालरिनुंगा
( Photo Credit – Instagram )

  जेरेमी लालरिनुंगा का जीवन परिचय ( Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi )

जेरेमी लालरिनुंगा का जन्म और परिवार (Jeremy Lalrinnunga born and family)

जेरेमी लालरिनुंगा का 26 अक्टूबर 2002 को मिजोरम राज्य की राजधानी आइजोल ( भारत ) में हुआ था। इनके पिता का नाम लालमैथुआवा राल्ते है जोकि पहले एक पूर्व राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी चैंपियन रह चुके है। हाली में ये लोक निर्माण विभाग में कर्य रथ है। और माता का नाम लालमुआनपुई राल्ते है जोकि एक हाउसवाइफ है। । और इनके तीन भाई और है। जिनके नाम , जैरी राल्टे, जोसेफ राल्टे ,जेम्स राल्टे है। जेरेमी लालरिनुंगा वर्तमान में 19 साल के है।

जेरेमी परिवार ( Jeremy Lalrinnunga Family )

पिता का नामलालमैथुआवा राल्ते
माता का नामलालमुआनपुई राल्ते
भाइयों के नामजैरी राल्टे,
जोसेफ राल्टे
जेम्स राल्टे

जेरेमी  का करियर ( Jeremy Lalrinnunga career )

जेरेमी लालरिनुंगा ने अपने कैरियर की शुरुआत में वो अपने पिता से बॉक्सिंग सीखते थे। उनके पिता पहले एक बॉक्सर रह चुके है। उनके घर के पास एक जिम था। जिसमे कुछ लड़को को वेट लिफ्टिंग करता देख उनके मन में वेटलिफ्टिंग करने का उत्साह आ गया। उस जिम में जाकर वहा के कोच से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। वो वेटलिफ्टिंग कर ही रहे थे। तभी उन्होंने भारोत्तोलक बनने का फैसला किया और अपने अच्छी ट्रेनिंग के लिये माल्सावमा खियांगते से संपर्क किया जोकि उनके पहले कोच थे।

और इसके बाद आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई), पुणे ने उन्हें टैलेंट स्काउटिंग में उनका सिलेक्शन हो गया इसके बाद जेरेमी लालरिनुंगा ने एएसआई के अंडर अपनी ट्रेनिंग जारी राखी। इसके बाद उन्होंने इंडियन नेशनल कैंप में भारती कोच विजय शर्मा के नेतृत्व में अपनी तैयारी की जोकि एक ( भारोत्तोलन ) रह चुके है।

इसके बाद जेरेमी ने 2016 में 13 साल की आयु में वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में 56 kg की केटेगरी में भारत को रजत पदक दिया। और 2018 में उन्होंने ओलंपिक खेल में भाग लिया और पुरुषों के 67 kg की केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता वाले पहले भर्ती बने।


31 जुलाई 2022 को हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने कुल ( 140 + 160 =300 ) वेटलिफ्टर किया और 67 kg की category में गोल्ड मैडल जीता और भारत देश का नाम रोशन कर दिया।

Jeremy Lalrinnunga Bio/Wiki hindi

नामजेरेमी लालरिनुंगा
जन्म26 अक्टूबर 2002
आयु19 years
पेशा ( Profession )वेटलिफ्टर
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्टेटसअविवाहित
जन्म स्थानआइजोल, मिजोरम (भारत )
कोच (coatch )• मालसावमा खियांगते
• जरज़ोकेमा
• विजय शर्मा
मेडल (Medal ) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीता
शिक्षाज्ञात नहीं

Jeremy Lalrinnunga Body Status

लम्बाई5 फिट 5 इंच
वजन55 kg
आँखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला

जेरेमी लालरिनुंगा  कुल सम्पति (Jeremy Lalrinnunga Net Worth )

नेटवर्थ37.78 करोड़ रुपये
आय4-5 मिलियन

जेरेमी लालरिनुंगा अवार्ड्स (Jeremy Lalrinnunga Awards )

  • विश्व युवा चैंपियनशिप के तहत रजत पदक जीता -2016 
  • राष्ट्रमंडल युवा चैंपियनशिप  गोल्ड कोस्ट के तहत स्वर्ण पदक जीता -2017 
  • कॉमनवेल्थ जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड कोस्ट के तहत स्वर्ण पदक जीता – 2017 
  • युवा ओलंपिक, ब्यूनस आयर्स के तहत स्वर्ण पदक जीता -2018 
  • EGAT कप चैम्पियनशिप के तहत सिल्वर मैडल -2019
  • एशियाई युवा चैम्पियनशिप के तहत गोल्ड मैडल -2019
  • एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के तहत सिल्वर मैडल 2019
  • छठा कतर इंटरनेशनल कप के तहत सिल्वर मैडल 2019
  • गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन ( वार्षिक खेल पुरस्कार ) -2021
  • कॉमनवेल्थ गेम्स के तहत 2022 में स्वर्ण पदक जीता

संकेत महादेव सरगर का जीवन पिरचय यहाँ पढ़े



Leave a Comment