Hello Google Kaise Ho : वर्तमान में गूगल हमारे जीवन का एक महत्पूर्ण हिस्सा बन गया है। आज हम लोगो को कुछ नहीं आता है। तो हम लोगो को गूगल में उसका उत्तर गूगल में आसानी से मिल जाता है। और किसी भी समय Hi oogle Kaise Ho ये हम लोगो का काम बहुत आसानी से देता है।
हर दिन हम लोग Hi Google Kaise Ho , गूगल तुम्हारी तबीयत कैसी हैं , गूगल मेरी शादी कब होगी ,गूगल कोई गाना सुनाओ जैसे कई अनगिनत सवाल गूगल से पूछते हैं। और गूगल इस सभी सवालों का जवाब बड़ी आसानी से हमको दे देता है।

दोस्तों अगर आप भी गूगल से बात करके अपने सवालों का जवाब बहुत आसानी से पाना चाहते है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। हा दोस्तों आज मै आपको बताने वाला हूँ की गूगल से बात कैसे करे।
Google Assistant लॉन्च
गूगल की Artificial Intelligence के द्वारा Google Assistant का निर्माण किया गया था। मई 2016 में Google Assistant की घोषणा की गई थी। ये पहली बार सितंबर 2016 में Google के संचार ऐप Allo में डाला गया था। इसके बाद अक्टूबर 2016 में इसको Google Pixel फ़ोन में दिया गया। मार्च 2017 में, इसे एंड्रॉइड 6 और 7 चलाने वाले एंड्रॉइड फोन में दाल दिया गया।
आप बोलकर मदद पाने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी सहायता से आप अलार्म और रिमांइडर सेट कर सकते है। और इसके अलावा सवालों के जवाब पाने, शेड्यूल मैनेज करने, और अपने घर से दूर रहते हुए स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल और नेविगेट करने जैसे कई काम हम लोग Google Assistant से बहुत असानी से कर सकते है।
Google Assistant को कैसे चालू करें?
Google Assistant को अपने फ़ोन में चालू करने के लिए अपने कुछ सिंपल प्रोसेस फॉलो करना होता है। आपको अपने की HomeScreen में जाकर अपने फ़ोन की सेंटर kye को थोड़ी देर दबाकर रखना पड़ता है इसके बाद फ़ोन को अपने मुँह के पास लाकर “Ok Google, Hello Google” बोलने पर आपका Google Assistant चालू हो जायेगा।

एंड्रॉइड 6 और 7 में Google Assistant पहले से ही दिया होता है। और नए फ़ोन में ये ˈफ़ीचर पहले से ही दिया जा रहा है। लेकिन अगर आपके एंड्रॉइड फ़ोन में Google Assistant नहीं है। तो आप इसको अपने फ़ोन में कैसे चला सकते है। हम निचे इसके बारे में आपको जानकारी दे रहे है।
Google Assistant एप्प इनस्टॉल और सेटअप ?
गूगल असिस्टेंट को फ़ोन में अपने फ़ोन में चलने के और अपने फ़ोन से बात करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना होगा और वह पर ऊपर search bar में जाकर वह पर Google Assistant सर्च करना होगा।
जब आप प्ले स्टोर में ये सर्च करोगे तो आपको एक ऍप्लिकेशन मिल जाएगी उनको आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करले और उस ऍप्लिकेशन को Set Up करले इसके बाद आपका Google Assistant काम करने लगेगा।
अब आप इससे कई भी सवाल कर सकते है। अगर आप गूगल से पूछोगे कि गूगल आप कैसी हो , तो वो इसका जवाब देता है मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ ?
गूगल से पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

हाय गूगल कैसे हो ?
जब आप गूगल से ये पूछते हो की हाय गूगल कैसे हो , तो इसके जवाल में गूगल आपसे बोलता है कि मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ ?
गूगल तुम्हारी तबीयत कैसी है ?
जब आप अपने गूगल Google Assistant से पूछते हो की गूगल तुम्हारी तबीयत कैसी है , तो इसका जवाब गूगल ये देता है की कभी कभी मुझे रिचार्ज करना पड़ता है।
गूगल तुम्हारा नाम क्या है ?
जब हम Google Assistant से पूछते है। गूगल तुम्हारा नाम क्या है , तो गूगल बोलता है। मेरा सुभ नाम Google Assistant 😃 है।
गूगल मेरी शादी कब होगी ?
दोस्तों जब मैने गूगल से पूछा गूगल मेरी शादी कब होगी , तो गूगल ने इसका बहुत मजेदार जवाब दिया की ” आपने पूछा तो एक गाना याद आया, “कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा” 😍

गूगल मुझ से शादी करोगी ?
जब मैने Google Assistant से पूछा कि गूगल मुझसे शादी करोगी , तो उसने बोला मैं इंसान नहीं हूँ, मैं कोड से बनी हूँ ! मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ़ एक सहायक के तौर पर हैं 😊
गूगल तुम्हारी उम्र कितनी है?
अगर आप गूगल से पूछते हो कि गूगल तुम्हारी उम्र कितनी है तो गूगल इसका जवाब आपको बहुत मसख़रा देता है। मेरे कहने का मतलब ये है कि गूगल आपको इसका जवाब देता है कि न छोटी-न बड़ी, कुछ छोटी-कुछ बड़ी ! उम्र से क्या लेना, मेरा काम देखो दोस्त… दुनिया के बारे में पूछो, कमाल देखो दोस्त 😎
गूगल असिस्टेंट से सवाल और उनके जवाब
गूगल से सवाल | गूगल का जवाब |
हाय गूगल कैसे हो ? | मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ |
गूगल तुम्हारी तबीयत कैसी है ? | कभी कभी मुझे रिचार्ज करना पड़ता है। |
गूगल तुम्हारा नाम क्या है ? | मेरा सुभ नाम Google Assistant 😃 है। |
गूगल मेरी शादी कब होगी ? | आपने पूछा तो एक गाना याद आया, “कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा” 😍 |
गूगल मुझ से शादी करोगी ? | मैं इंसान नहीं हूँ, मैं कोड से बनी हूँ ! मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ़ एक सहायक के तौर पर हैं 😊 |
गूगल तुम्हारी उम्र कितनी है? | न छोटी-न बड़ी, कुछ छोटी-कुछ बड़ी ! उम्र से क्या लेना, मेरा काम देखो दोस्त… दुनिया के बारे में पूछो, कमाल देखो दोस्त 😎 |
ये भी पढ़े ?
FAQ
Ans – 18 मई 2016
Ans – अगर आप भी अपने गूगल से बात करना चाहते है। तो आप Google Play Store से Google Assistant डाउनलोड करले और उसको सेटअप करले।