Google Pay क्या है: Google Pay एक Online Money ट्रांसफर App हैं। जिसने आज दुनियाँ भर में ऑनलाइन भुगतान करने और हमारे वित्तीय लेनदेन करने की तरीके में एक बड़ी क्रांति ला दी हैं। आज के समय में हर कोई अपना समय बचने के लिए इस ऍप्लिकेयन के माध्यम से कुछ ही छड़ो में किसी से भी लेन देन कर सकता हैं। जहा पहले अपलो किसी को Payment करने के लिए उससे मिलने की आवशयकता पड़ती थी जिसमें आपका किमती समय बर्बाद होता था वही अब आप इस काम को Google Pay ऍप्लिक्शन से कुछ ही छड़ो में कर सकते हैं।

आजके डिजिटल युग में Google Pay एक सबसे सुविधाजनक विकल्पों में से सबसे लोकप्रिय मोबाइल भुगतान प्लेटफार्मों के रूप में उभरा है। इस लेख में आगे मैं आपको ये बताने वाला हूँ कि Google Pay का उपयोग कैसे करें और इस बढ़ते हुई डिजिटल युग में कैशलेस लेनदेन की दुनिया में कैसे प्रवेश करें।
Google Pay को अपने फ़ोन के चालू कैसे करें।
Google Pay को अपनी का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ महत्त्वपूर्ण चरणों का पालन करना होगा जो आपको नीचे दिए गए हैं।
#1. Google Pay ऐप डाउनलोड करें: Google Pay ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Google Play Store (Android के लिए) में जाना हैं और वहाँ पर आपको Google Pay Search करना हैं Search करते ही एप्लीकेशन आपके सामने चली आती है जिसको आप एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं वही App Store (iOS के लिए) लिए भी same यही Steps हैं।
Read More – Free Fire Hack Download

#2. खाता सेटअप: इसके बाद आपको Google Pay ऐप्प को Open करना हैं। और वह पर आपको अपने phone no से साइन इन कर ले।
#3. बैंक अकाउंट लिंक करें: आपको होम स्क्रीन पर एक Add Bank account का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है। जिस पर click करके आपका जिस भी बैंक में खाता हैं उस बैंक को select करना हैं और Details Fill कर देनी हैं। कुछ की समय में आपका Bank अकाउंट आपके google Pay ऐप्प से लिंक हो जायेगा।

Google Pay से भुगतान कैसे करें।
#1. इन-स्टोर भुगतान:
- किसी भी ऑफलाइन स्टोर पर जेक आप Google pay एप्लीकेशन को open करें।
- एप्लीकेशन open होने के बाद आप उसमे अपना Mpin डेल तो आप एप्लीकेशन के होने पेज में redirect हो जायेगे
- इसके बाद आप उस स्टोर के QR CODE को स्कैन करके या Phone NO से भुगतान कर सकते हैं।
Google Pay से पैसे भेजना और प्राप्त करना
Google Pay से आप अपने मित्रों और अपने परिवार वालों को आसानी से पैसे भेजने और उनको प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता हैं:
- Google Pay ऐप पर “Send Money” विकल्प पर क्लिक करें।
- भुगतान प्राप्तकर्ता का Phone no या UPI ID दर्ज करें।
- इसके बाद Google Pay द्वारा आपको एक Message Send किया जाता हैं कि आपके Account से इतना Pay हुआ हैं।
धन प्राप्त करें:
- यदि Google Pay द्वारा आपको कोई पैसे भेजता हैं , तो आपको Message द्वारा सूचना प्राप्त होगी।
- आप अपने Google Pay ऐप पर जाकर इसकी पुस्टि भी कर सकते हैं।
- भुगतान की राशि तुरंत आपके Account Balance में जोड़ दी जाएगी।
Google Pay History
- Google Pay एप्लीकेशन को खोले और अपनी Tranjection History देखने के लिए “Tranjection History” पर क्लिक करें।
- जहाँ पर आप अपने पिछले भुगतानों को देख सकते हैं , और वह पर ये देख सकते कि अपने किस किस को कितना भुगतान किया और किस दिन किया था।
Google Pay ने आज हम सब को एक सुरक्षित और तेज लेन देन प्लेटफ़ॉर्म प्रदान किया हैं। जिसने आज हमारे भुगतान करने के छेत्र में क्रांति ला दी है। आप आजके समय में चाहें किसी भी दुकान के खरीदारी करते हैं या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करते हैं , या फिर अपने परिवार और अपने दुर बैठे किसी दोस्तों को पैसे भेजना चाहते हैं। तो आप Google Pay से कुछ ही छड़ो में भुगतान कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ के आप Google Pay का आसानी से इस्तेमल कर सकते हैं और उसकी क्षमताओ को जान सकते हैं। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद अगर लेख अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर “Share” करें।