
starshindibio क्या हैं ?
हमारी वेबसाइट starshindibio.in ( ज्ञान का एक अच्छा भंडार है ) यह एक हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है जिसमे आपको विभिन्न के विषयो की जानकारी दी जाये गी विभिन्न विषयो से जानकारी जुटाना तथा उसे अपनी ऑडियंस तक पहुँचाना हमारा काम है जिसमे हम काम करते है और अनेक विषयों पर लिखना पसंद करते है ! starshindibio.in में आपको एक्ट्रेस व एक्टर का जीवन पिरचय , नेट वर्थ , से जुड़े विषयों में जानकरी देते है ! इन सभी विषयो के लिए हम लिख़ते है इन सभी विषयो पर रिसर्च करके सामग्री जुटते में बहुत परिश्रम करते है और अपनी ऑडियंस की पसंद के अनुसार कंटेंट बनाते है ! starshindibio.in ब्लॉग में हमारी मातृभाषा हिंदी में कंटेट उपलब्ध है ! इस कंटेंट को तैयार करने में हम दिन भर महनत करते है !
मैं कौन हूँ – Chandan Sharma
मेरा नाम चन्दन शर्मा है मै उत्तर प्रदेश में कानपुर सहर का रहने वाला हूँ और मैने Dayanand Brajendta Swarup College ( DVS ) College से B.A किया है और मैने अपनी क्लास 12 की परीछा up kirana इण्टर कॉलेज से उत्तीर्ण की है ! मैंने ब्लॉगिंग 2021 में स्टार्ट की थी ! मुझे लिखना स्कूल से ही पसंद था ! इसलिए मैंने आप अपना एक ब्लॉग स्टार्ट क्र दिया ! आज मै starshindibio.in पर लिखता हूँ। और मुझे इस बात से बहुत खुशी मिलती हैं के मै अपने ऑडियंस के लिए अच्छी जानकारी देता हूँ और मेरी यह कोशिश हमेशा जारी रहे गी !
किस तरह बना starshindibio हिन्दी ब्लॉग ?
मेरे कॉलेज में मेरा एक दोस्त था जो की दो साल से ब्लॉगिंग कर रहा था और वो ब्लॉगिंग से अच्छा- खासा कमा रहा था उसने मुझे ब्लॉगिंग के बारे में बताया तो तब जिओ 4G इंटरनेट आया ही था तो मैंने इंटरनेट पर ब्लॉगिंग के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया वहा से मुझे पाता चला ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाते है और मैरे दोस्त ने मुझे गाइड किया तो वहा से मरे जर्नी स्टार्ट हुई और मै एक साल से अपने ब्लॉग starshindibio.in को रन कर रहा हूँ !